Raibareli

Mar 15 2024, 11:52

युवती को युवती से हुआ प्यार, लुधियाना से भगा लाई, अब रचाएंगी शादी

रायबरेली। एक युवती को युवती से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती दूसरी युवती को लुधियाना से भगाकर घर ले आई। अब दोनों शादी रचाएंगी। जिले के पहले समलैंगिक विवाह के मामले से जहां परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं, वहीं इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि ऐसा होने से उनके गांव की बदनामी हो रही है। इसका प्रभाव अन्य लड़कियों पर पड़ेगा।

दरअसल, भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती करीब छह महीने पहले नौकरी के सिलसिले में लुधियाना गई थी। युवती लुधियाना की कताई फैक्टरी में काम करने लगी। इस दौरान लुधियाना की रहने वाली एक युवती से वह प्यार कर बैठी। दोनों के बीच प्यार गहरा हुआ तो उन्होंने शादी करने की ठान ली। यही वजह है कि यहां से गई युवती दूसरी युवती को भगाकर अपने घर ले आई और परिजनों से दोनों की शादी करने की बात कही। परिजन भी इस पर राजी हो गए।

बताया जा रहा है कि 15 मार्च को दोनों युवतियां शहर के एक आश्रम में विवाह करेंगी। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। यह बात गांववालों को पता चली तो उनमें नाराजगी व्याप्त हो गई। ग्रामीण दबी जुबान से कहते हैं कि इस शादी का विरोध होना चाहिए। इस शादी से उनके गांव व समाज में अलग संदेश जाएगा। उधर, थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि उन्हेंं प्रकरण की जानकारी नहीं है।

Raibareli

Mar 14 2024, 21:21

यूपी बोर्ड उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से शुरु,तैयारियां पूरी

रायबरेली। 16 मार्च से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु हो रहा है।जिसकी तैयारियां जिले में पुरी कर ली गई हैं।

जिले इंटर के विषयों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज , हाई स्कूल के विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए महात्मा गांधी इंटर कालेज,वैदिक इंटर कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए उपलब्ध कराए जाने का कार्य भी शुरू हो गया है। जिले में पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य संपन्न होगा।

निष्पक्ष मूल्यांकन हो इसके लिए ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की भी गई है। जिनकी निगरानी में जिले के चारों यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों में कापियों के मूल्यांकन का काम संपन्न होगा।

राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने बताया की इंटर में 44 उप प्रधान परीक्षक और 353 परीक्षक कापी चेक करेंगे। अभी तक केंद्र में 77 हजार कापियां आ चुकी हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य स्मिता मिश्रा ने बताया की इंटर में 39 उप प्रधान परीक्षक और 367 परीक्षक कापी चेक करेंगे।60 प्रतिशत से अधिक कापियां आ चुकी हैं। वहीं हाई स्कूल के दोनो केंद्रों के व्यवस्थापको ने संख्या बताने में असमर्थता जताई।

इस बार मूल्यांकन में मोबाइल रहेगा बैन

शासन के निर्देश पर निष्पक्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस बार मोबाइल बैन रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की 16 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले मूल्यांकन कार्य में मुख्य परीक्षक तथा परीक्षकों को मोबाइल अथवा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्णता पाबंदी लगाई गई है।

क्या बोले जिम्मेदार

16 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के आने का सिलसिला जारी है। वही मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की सूची जारी की गई है इस बार शासन की मंशा के अनुसार मोबाइल फोन ले जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है।

ओमकार सिंह राणा जिला विद्यालय निरीक्षक

Raibareli

Mar 13 2024, 09:43

*खत्म होगा किसानों का 20साल का इंतजार, फिर शुरू होगा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास*

राएबरेली। रघुनाथपुर कटैली क्षेत्र के किसानों को अब सिंचाई के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। 20 साल से बंद पड़े रघुनाथपुर कटैली माईनर का अंडर पास अब पूरी तरह से साफ हो गया है। साइड में नाली भी बन रही है इसके बाद यह जल्द शुरू हो जाएगा।

बहुत दिन से किसान इसके लिए प्रदर्शन भी कर रहे थे।इससे एक हजार से अधिक किसानों के लिए फसलों की सिंचाई करना आसान हो जाएगा। देखरेख के अभाव में यह 150 मीटर भूमिगत अंडर पास वर्ष 2004 से बंद हो गया था। इसके बाद किसानों को इधर से पानी नही मिल पा रहा था।जिससे क्षेत्र के हजारों किसानों के आगे सिंचाई का संकट खड़ा हो गया था। किसान लगातार सफाई और मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे।

किसान यूनियन के प्रयास के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी सफाई के साथ साइड में 1100 मीटर पक्की नाली के प्रस्ताव को पास किया। करीब एक वर्ष से यह प्रक्रिया चल रही थी बीती फरवरी को इस कार्य का बजट एलाट हुआ और काम शुरु हो गया अब अंडर पास पूरा साफ हो चुका है। साइड की नाली भी बन रही है अब क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

शारदा पोषक नहर से करीब सात मीटर नीचे से निकलने वाले इस अंडर पास के खुल जाने से करीब 250 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इससे से 1000 किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

किसान बोले

सफाई होने से अब सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। अभी तक पानी नही मिल पाता था।

किसान रमेश कुमाक्षा का शिकार रहा यह अंडर पास साफ हो चुका है। इसकी काफी खुशी हो रही है। इस

किसान उदय सिंह

अंडर पास तैयार हो गया है। अब किसानों को आसानी से खेती के लिए पानी मिल सकेगा। जल्द से जल्द इसे शुरू करवाया जाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले।

किसान दर्शन

क्या बोले जिम्मेदार

20 साल से बंद पड़ा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास सफाई के बाद अब शुरू होने वाला है। इसकी साइड नाली भी बनकर तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के किसानों के लिए फसलों की सिंचाई आसान हो जाएगी।

संदीप पाण्डेय

ए ई, नहर विभाग रायबरेली

20 साल से उपेक्षा का शिकार रहा यह अंडर पास साफ हो चुका है। इसकी काफी खुशी हो रही है। इस

किसान उदय सिंह

अंडर पास तैयार हो गया है। अब किसानों को आसानी से खेती के लिए पानी मिल सकेगा। जल्द से जल्द इसे शुरू करवाया जाना चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिले।

किसान दर्शन

क्या बोले जिम्मेदार

20 साल से बंद पड़ा रघुनाथ पुर कटैली का अंडर पास सफाई के बाद अब शुरू होने वाला है। इसकी साइड नाली भी बनकर तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के किसानों के लिए फसलों की सिंचाई आसान हो जाएगी।

संदीप पाण्डेय

ए ई, नहर विभाग रायबरेली

Raibareli

Mar 13 2024, 09:42

अगवानी, जयमाल के बाद बारात बिना दुल्हन लिए लौटी

रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आयी बारात अगवानी जयमाल करने के बाद बिना शादी के फेरे लिए बैरंग बिना दुल्हन लिए वापस लौट गयी। बरात गैर प्रांत से आई थी। जानकारी के अनुसार बारात सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग लड़की वालों के द्वारा दिए गये जनवासा में ठहराया। रस्म रिवाज के मुताबिक मिर्चवान नास्ता कराने के बाद बारातियों ने गाजे बाजे के साथ आशय भेजा लड़की पक्ष ने भी तेलवारा भेजकर नाई से बरात अगवानी लाने की सूचना बारातियों को पंहुचाया।

बरात अगवानी के लिए गाजा बैंड बाजा के साथ लड़की के द्वार पंहुची। जहां रस्मों रिवाज के तहत एक दूसरे का आव भगत करते हुए अगवानी और द्वार चार सम्पन्न हुई। उसके बाद लड़का लड़की का जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, दोनों पक्षों की खूब फोटो ग्राफी भी हुई। भोजन करने के बाद कन्या पक्ष के यहां गौरिहाई कार्यक्रम हो रहा था। तभी बरातियों ने बरात वापस ले जाने को कहा मान मनौव्वल हुई लेकिन बाराती नहीं मांने और बिना शादी पूर्ण किए एवं और दुल्हन लिए वापस लौट गये है।

लोगों ने बताया कि गौरिहाई कार्यक्रम के दौरान लड़की ने सिंदूराई को फेंक दिया था। बर पक्ष के लोग मौजूद रहे देख लिया बाराती भड़क गये और वापस चले गये। लोगों ने यह भी बताया कि लड़की कुछ मानसिक रूप से परिपक्व नहीं है। यही कह कर बराती बरात लेकर वापस चलें गये है। इस घटना से परिवार और माता पिता सदमे में हैं। रिश्तेदार माता-पिता को समझाने में लगे है।

Raibareli

Mar 12 2024, 20:11

मायके जाने को बोल कर गई पत्नी गायब,तलाश में घूम रहा पीड़ित पति

रायबरेली। सोमवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मजरे ग्राम सराय मुगला के रहने वाले चंदन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पत्नी की खोज करने की मांग की है। उसने बताया कि पत्नी रीता यह बोलकर निकली थी कि वह अपने मायके जा रही है लेकिन वह वहां नहीं पहुंची।

काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया थाने गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब कि उसे गायब हुए 20 दिन बीत गए। एसपी ने थानाध्यक्ष को जांच करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की शिकायत कर्ता को फोन करके बुलाया लेकिन अभी तक वह थाने नहीं आया है। शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Raibareli

Mar 10 2024, 20:15

बिजली के खम्भों की कमी से जूझ रहा विभाग, बांस बल्ली के सहारे दिए जा रहे हैं कनेक्शन

मनोज त्रिवेदी ,रायबरेली। बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी ही ही नियमों को ताक पर रखकर कनेक्शन बांट रहे हैं जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन चल रहे हैं। जबकि कई बार अनेको घटनाएं घटने के बाद भी विभाग चेत नहीं रहा है।

बिजली विभाग उपभोक्ताओं को जो बिजली कनेक्शन दे रहा है उसमें नियम है कि उपभोक्ता के घर से पोल की दूरी 40 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए,लेकिन मानक को दरकिनार कर 200- 200 मीटर की दूरी तक कनेक्शन बांट दिए गए। जो बांस बल्ली के सहारे उपभोक्ता ले जाने को मजबूर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई कनेक्शन देखने को मिल जायेंगे,लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर केवल काम चालाऊ नीति पर काम करके धन उगाही में मस्त हैं। उपकेन्द्र शिवगढ़, जगतपुर ,ऊंचाहार, ऊंचाहार तहसील, जमुनापुर, गदागंज सहित कई उपकेद्रों में ऐसे ही कनेक्शन चल रहे हैं।

पेड़ों और बांस बल्लियों के सहारे 12 से अधिक घरों को विद्युत आपूर्ति

ऊंचाहार तहसील व जमुना पुर विद्युत उपकेंद्र से साठ से अधिक गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। कुछ जगह विद्युत पोल टूट गए, तो कुछ गांवों में उपभोक्ताओं को बिना विद्युत पोल के ही कनेक्शन दे दिए गए हैं। मजबूरन उपभोक्ता बांस बल्लियों के सहारे घरों तक तार खींचकर ले गए हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत संयंत्र लगवाने को कई बार आवाज उठाई, अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया,लेकिन उदासीन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर दौलतपुर गांव के पास सड़क किनारे दस वर्ष से अधिक समय से लोग मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। प्रकाश व दैनिक उपयोग के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ी। विद्युत विभाग में आवेदन किया, स्थलीय निरीक्षण व बिना लाइन चार्ट के ही कागजी खानापूर्ति के बाद उन्हें कनेक्शन दे दिया गया। जिम्मेदारों द्वारा उपभोक्ताओं को जल्द विद्युत पोल लगाने का आश्वासन देते हुए पेड़ों व बांस बल्लियों के सहारे 12 से अधिक घरों को विद्युत आपूर्ति कर दी गई। दूसरा मामला इसी राजमार्ग से पचखरा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे बसी आबादी का है।

यहां भी विभाग द्वारा बिना विद्युत पोल लगाए लोगों को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक विद्युत पोल नहीं लगे, यह तो बानगी मात्र है। यही हाल सवैया राजे, सवैया भैंसा सुर, जुगराज पुर, कोटिया चित्रा, पूरे भोज, पचखरा, नेवादा समेत दर्जनों गांवों का है। जहां विभाग के जिम्मेदारों द्वारा बिना बिजली के पोल लगाए ही बांस बल्लियों के सहारे तार बिछाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बांस बल्लियों व हरे पेड़ों में बंधे झूलते तार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। जो आए दिन स्पार्क कर टूट कर गिर जाते हैं। जिससे सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीरों को खतरा बना हुआ है। यहीं नहीं बरसात के मौसम में केबिल के जोड़ों से करंट जमीन पर दौड़ने लगता है।

दौलतपुर ग्राम प्रधान आरती मौर्या, पूर्व प्रधान राजवती यादव, अजय पाल, विजयपाल, जुग्गी प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, उमेश तिवारी, संतोष कुमार आदि ने बताया कि इस बाबत विभागीय अधिकारियों के साथ ही तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन समस्या निवारण नहीं हो सकी। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग को एस्टीमेट भेजा गया है। जल्द ही विद्युत पोल लगवाए जाएंगे।

दो साल से खंभे का इंतजार कर रहा परिवार

शिवगढ़।में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा विद्युत उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है।आलम यह कि बिना खंभों और तार के ही झुग्गी झोपड़ियों में बल्लियों के सहारे कनेक्शन देकर विभाग यह भूल जाता है कि यहां खंभे और तार भी लगाने हैं l कस्बे की मास्टर कालोनी में राम प्रसाद पासी के बेटे और बहू कई सालों से झुग्गी बनाकर रह रहा है राम प्रसाद ने बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने सौभाग्य योजना में बिजली का कनेक्शन लिया था खंभे से झुग्गी की दूरी ज्यादा होने पर बांस बल्ली लगाकर कनेक्शन दे दिया गया था और कहा गया था कि एक पोल बीच में लगवा दिया जायेगा। किंतु आज तक न तो खंबा लगा और न ही तार ।

अस्थाई बांस बल्ली से केबल जमीन पर लटकने लगा जिससे किसी भी समय भयानक हादसा हो सकता है।इस बाबत कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई किंतु नतीजा सिफर है l विद्युत उपभोक्ता ने स्थाई पोल और तार से कनेक्शन देने की मांग की है l इस बाबत जेई रवि कुमार का कहना है कि यदि ऐसा है तो जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा l

क्या है नियम

जिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जा रहे उनके घर से पोल की दूरी 40 मीटर से ज्यादा न हो।

क्या बोले जिम्मेदार

यह मामले संज्ञान में नही हैं यदि ऐसा है तो कनेक्शनों की जांच कर चिह्नाकन करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

आर एन सरोज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम

Raibareli

Mar 10 2024, 20:14

30 एकड़ में बनेगा पंडित श्रीश चंद्र दीक्षित पार्क: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। रविवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र के देवानंदपुर में पंडित श्रीश चंद्र दीक्षित पर्यावरणीय पार्क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

राज्य मंत्री श्री सिंह की उद्घोषणा पर क्षेत्रीय लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की दोपहर 11बजे कार्यक्रम स्थल देवानंदपुर काशीराम कॉलोनी पहुंचे।राज्य मंत्री का सभासद जयप्रकाश वर्मा व उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

इसके उपरांत मंत्री श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । राज्य मंत्री ने भूमि पूजन कर पार्क का शिलान्यास किया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 30 एकड़ में बनने वाले पंडित श्रीश चंद्र दीक्षित पार्क के निर्माण पर 15 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी । उद्यान विभाग की ओर से एक करोड़ 63 लख रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं । पार्क के निर्माण के लिए डेढ़ वर्ष का समय नियत है ,लेकिन 6 माह में ही लोगों के घूमने लायक बना दिया जाएगा । इस पार्क को दर्शनीय स्थल के रूप में बनाने का प्रयास किया जाएगा ।

उपस्थित लोगों ने मंत्री श्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर डा विजय चंद दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,सुनीता पाल,वीरेंद्र रावत,विजय बहादुर द्विवेदी आदि मौजूद रहे ।

Raibareli

Mar 10 2024, 20:13

भंडारे से लौट रहे युवक पर घात लगाए लोगों ने किया हमला, फायरिंग का आरोप

गदागंज,रायबरेली। बीते शनिवार की रात एक युवक पर घात लगाए लोगो ने हमला कर दिया। आरोप है कि जब विवाद बढ़ा तो युवक को गोली मार कर फरार हो गए।

गदागंज क्षेत्र के पूरे सुबेदार मजरे धूता गांव निवासी 20 वर्षीय अतुल प्रताप सिंह पुत्र भीम सिंह भंडारे से लौट रहे थे। तभी इस युवक पर पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने अतुल को रोककर गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दी। आरोप है की युवक जब भागने लगा तो उस पर गोली चला दी। युवक के पैर में गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद वो लोग फरार हो गए। स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।

गोली लगने से घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े पड़े। युवक को इलाज के लिए सीएचसी दीनशाह गौरा में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बीते शनिवार देर शाम युवक अतुल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पुरे सूबेदार मजरे धूता गदागंज क्षेत्र के खत्री भीट मजरे जलालपुर धई भंडारे में गए हुए थे। शनिवार की रात जैसे ही वह घर वापस आ रहे थे कि सरदारगंज तिराहे मोड़ के कुछ ही दूर पर पहले से आधा दर्जन लोग घात लगाए बैठे हुए थे।

उन्होंने रास्ते से निकले इस युवक को रोका और गाली गलौज शुरु कर दी वाद विवाद बढ़ा तो मारपीट की नौबत आ गई। आरोप है की युवक किसी तरह जान बचाकर भागा तो युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही लोग इकट्ठा हो गए। मौका देखते ही बदमाश फरार हो गए। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।जानकारी पर गदागंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाने में तहरीर देकर पीड़ित ने सुदामापुर के दुर्गेश शुक्ला पुत्र सज्जन शुक्ला, बनपुरवा के निहाल पुत्र त्रिलोकी सिंह,पूरे पवारन के राम यादव पुत्र बच्चू लाल ,पूरे सूबेदार मजरे धूता के सौरभ सिंह पुत्र पवन सिंह,जगतपुर के रिशू सिंह पुत्र अज्ञात थाना, गोविंदपुर माधव के प्रशांत शुक्ला पुत्र अज्ञात के विरुद्ध लिखित तहरीर दे कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामला संदिग्ध प्रतीत होता है अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच पड़ताल की जा रही है।

Raibareli

Mar 05 2024, 19:59

डिजिटलाइजेशन का जारी रहेगा विरोध,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ 11 मार्च को सौंपेगा ज्ञापन

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष महामंत्री एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थित देते हुए वर्तमान में विभाग द्वारा डिजिटलाइजेशन के रूप में जबरन थोपी जा रही है। एकतरफा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से विभागीय कार्य संस्कृति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा पूर्ण संसाधन उपलब्ध कराए जाने तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश को संगठन की ओर से पूर्व में प्रेषित 18 सूत्री मांग पत्र की मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाता इस व्यवस्था का संगठन द्वारा बहिष्कार किया जाता रहेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक समर बहादुर सिंह और जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा गया कि यदि विभाग द्वारा किसी भी शिक्षक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही की गई तो संगठन पुरजोर विरोध करेगा।

बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के पूर्व प्रेषित निर्देश कि एक से 05 मार्च तक समस्त संगठन के शिक्षक काली पट्टी बांधकर उक्त व्यवस्था के प्रति विरोध दर्ज कराएंगे की समीक्षा की गई तथा आगामी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किए जाने की तैयारी पर भी चर्चा की गई। विगत वर्षों की भांति वर्ष 2024 में भी सेवा संपन्न हो रहे शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी बृहद चर्चा की गई। बैठक में दो अप्रैल की तिथि निर्धारित करते हुए समस्त पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान सत्र में सेवानिवृत हो रहे हैं शिक्षकों की पत्रावलियां शीघ्र लेखा कार्यालय प्रेषित करें ताकि समयान्तर्गत उनके देयकों का भुगतान कराया जा सके। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय महामंत्री सियाराम सोनकर ने किया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, प्रवक्ता सुनील यादव, उपाध्यक्ष पन्नालाल, उत्तम सोनी, सुरेश कुमार अध्यक्ष अमांवा, राकेश कुमार अध्यक्ष बछरावां , हरिकेश बहादुर अध्यक्ष गौरा, दीपक कुमार अध्यक्ष जगतपुर, अजीत प्रताप सिंह अध्यक्ष ऊंचाहार, अंशुमान मिश्रा अध्यक्ष सरेनी, उमाशंकर चौधरी अध्यक्ष सतांव, सूर्य प्रकाश गौतम अध्यक्ष हरचंदपुर, आशीष त्रिपाठी अध्यक्ष नगर , सुरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष शिवगढ़, रघुराज प्रजापति अध्यक्ष छतोह, कुसुम चन्द अध्यक्ष डीह,साधना शर्मा अध्यक्ष सलोन, महामंत्री मो. आजम, शत्रुघ्न, योगेंद्र यादव, जगलाल यादव, नीलम चौधरी, चंद्रप्रकाश वर्मा, राम लखन, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, मंजूलता शुक्ला, संजीव श्रीवास्तव, अब्दुल हलीम तथा खुर्शीद अहमद सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Raibareli

Mar 05 2024, 19:58

रोजगार मेले में 151 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली। जिले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान से विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड राही के प्रांगण में किया गया।

इस रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों मदरसन सूमी प्रा०लि०, लेन्सकार्ट, पुखराज हेल्थकेयर एवं डॉन बास्को द्वारा बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में कुल 296 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर, प्रधानाचार्या राजकीय आईटीआई (महिला) रायबरेली नेहा, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दिनेश पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।